MP सतना नगर निगम में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन।

सतना नगर निगम भर्ती 2023 : मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती के बाद प्रदेश में युवाओ के लिए सतना नगर निगम ( Satna nagar Nigam) द्वारा विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया गया हैं जारी अधिसूचना के अनुसार इस भरगी अभियान के लिए लाइनमैन ,लाइब्रेरियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रिशियन, ऑफिस, असिस्टेंट और फायर कंसल्टेंट पदों को भरा जाएगा, आगे लेख में इस भर्ती की जरूरी योग्यताज़ वेतन,आवेदन की तिथि से लेकर आवेदन की प्रक्रिया तथा पूर्णतः जानकरी को विस्तार से बताई गई है ।


आगे बढ़ने से पहले आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करले ताकि इसी तरह की लेटेस्ट अपसेट आपके पास असानी से आती रहे दोस्तो इस चैनल में आपको जॉब नोटिफिकेशन के साथ साथ परीक्षा प्रक्रिया तथा उसके सेलेब्स भी मिलेंगे।


सतना नगर निगम में भर्ती के लिए जरूरी योग्यता एवं शैक्षणिक योग्यता


आपको बता दे के इस भर्ती के तहत कुल 08 खाली पदों को भरा जाएगा जिसमे 

लाइनमैन 01 ,लाइब्रेरियन01, कम्प्यूटर ऑपरेटर 02 , जूनियर इंजीनियर 01, इलेक्ट्रिशियन 01, ऑफिसअसिस्टेंट 01 और फायर कंसल्टेंट 01रिक्त पदों को भरा जाएगा जिसके लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई हैं।



लाइनमैन - इलेक्ट्रिकल से आईटीआई पास।


लाइब्रेरियन - नोटिफिकेशन पढ़े।


 कम्प्यूटर ऑपरेटर - सीपीसीटी /पीजीडीसीए।


जूनियर इंजीनियर- सिविल इंजीनियर डिप्लोमा/डिग्री


इलेक्ट्रिशियन - इलेक्ट्रिक से आईटीआई।


ऑफिस असिस्टेंट  - 12वी तथा सीपीसीटी।


फायर कंसल्टेंट - 12वी तथा 1साल का डिप्लोमा।


सतना नगर निगम में भर्ती के लिए आयु सीमा।


आयु सीमा - आवेदन के लिए न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 64 वर्ष रखी गयी हैं ।


आवेदन शुक्ल


सभी वर्ग के उम्मीदवार को एक समान 200 रु आवेदन शुक्ल जमा करना होगा।


वेतनमान - 8000 से 10,000 तक पदों के अनुसार अलग अलग।


आवेदन तिथि - 23 जनवरी से 23 फरवरी तक।



उम्मीदवारो को अपने आवेदन तक द्वारा कार्यालय पते पर भेजना होगा आवेदन 23 फरवरी तक ही जमा होंगे 

कार्यालय का पता एवं अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में दी हुई हैं कृपया अछे से पढ़े  जिसका लिंक इस पोस्ट पर दी गयी है।


वेबसाइट - mpurban.gov.in


ईमेल - mcmaihar@gmail. com

Notification के लिए क्लिक करे


Post a Comment

Previous Post Next Post