भारत ने न्यूजीलैंड को 20-20 की श्रृंखला में 2-1 से हराया

भारत ने न्यूजीलैंड को 20-20 की श्रृंखला में 2-1 से हराया तीसरा मुकाबला 168 रनों से जीता मैन ऑफ द मैच शुभम गिल मैन आफ द सीरीज हार्दिक पांड्या रहे



भारत  ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगभग 1 लाख  दर्शकों की मौजूदगी में 168 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया भारत ने पहले खेलते हुए शुभम गिल के 63 बॉल में 126 रन राहुल त्रिपाठी के 22 गेंद में 44 रन हार्दिक पटेल के 17 गेंद में 30 रन की मदद से 20 ओवरों में 234 रन का पहाड़ का स्कोर  खड़ा कर दिया जवाबी पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम केवल 66 रनों पर ऑल आउट हो गई न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल ने 25 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 16 रन देकर चार विकेट लिए उनका बेहतर साथ दिया उमरान मलिक हर्षदीप और शिवम मावी  ने दो-दो विकेट लिए भारत की ओर से शुभम गिल ने 20-20 की सबसे बड़ी पारी खेली इसके पहले विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा है शुभम गिल ने अपनी 126 रनों की पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए वही राहुल त्रिपाठी ने अपनी 44 रनों की पारी में 22 गेंद में चार चौके 3 छक्के लगाए  हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद में 30 रन बनाए भारत में अपने पारी के बीच में ओवर में केवल 6 रन बनाए अंतिम 5 ओवर की बात की जाए तो 78 रन बनाए न्यूजीलैंड ने अपनी पारी के पहले 4 विकेट केवल 7 रनों पर गंवा दिए थे उसी के साथ उनके जीतने के आसार भी लगभग खत्म हो गए थे भारत की ओर से खेलने वाले चारों तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पूरी पारी को समेट दिया भारत की यह जीत रनों के हिसाब से दूसरे नंबर की जीत थी इसके पहले श्रीलंका ने कीनिया को 172 रनों से हराया था भारत की ओर से श्रंखला  में अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 5- 5 विकेट लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार शुभम गिल को दिया गया जिन्होंने भारत की ओर से विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए 20 ओवर के मैच में आज तक का सर्वाधिक 126 रनों का नया रिकॉर्ड बनाया वही श्रंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब भारती कप्तान हार्दिक पांड्या को दिया गया



Post a Comment

Previous Post Next Post